औरंगाबाद/ Dinanath Mouar शहर के जसोईयां मोड़ के पास बुधवार से यातायात थाना काम करने लगा है. यातायात थाना का उद्धाटन पुलिस अधीक्षक स्वपना गौतम मेश्राम ने किया. इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) मो. अमानुल्लाह खान, नगर थानाध्यक्ष पंकज सैनी आदि मौजूद रहे.
कार्यक्रम में एसपी ने कहा कि यातायात थाना खुलने से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त होगी. यातायात नियमों का सही तरीके से पालन हो सकेगा. कहा कि बिहार सरकार द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के उदेश्य से यातायात थाना का सृजन किया गया है. ट्रैफिक थाना के माध्यम से शहर की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी. इसके लिए लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा. यातायात थाना स्थापित होने से औरंगाबाद के शहरी क्षेत्रों में बाईक पर बिना हेलमेट चलने, ट्रीपल लोडिंग, ओवरस्पीड, सीट बेल्ट, रोड सिग्नल तोड़ने, ओवरलोडिंग आदि पर प्रभावी रूप से नियंत्रण होगा. साथ ही औरंगाबाद के शहरी क्षेत्रों में बढ़ते जाम की समस्या से निपटने में काफी सहयोग मिलेगा. कहा कि यातायात थाना में पुलिस निरीक्षक सुचित कुमार को थानाध्यक्ष (यातायात) के पद पर पदस्थापित किया गया है. साथ ही सहयोग हेतु एक पुलिस सहायक अवर निरीक्षक, 09 पुरुष- महिला बल तथा 40 गृहरक्षक बल की प्रतिनियुक्ति गयी है.
बाईट
स्वप्ना गौतम मेश्राम (एसपी)