कपाली/ Afroz Mallik सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत अलबेला गार्डन में मंगलवार की रात उस वक्त अफरा- तफरी मच गई, जब एक अजगर सांप को स्थानीय लोगों ने देखा. लगभग 5 फीट लंबे इस सांप को स्थानीय लोगों ने पकड़ा और पास ही नदी में ले जाकर छोड़ दिया.
स्थानीय युवक मोहम्मद खालिद ने बताया कि अजगर सांप को कपाली के अलबेला गार्डन में 3 दिन से देखा जा रहा था. जिससे यहां के लोगों में दहशत का माहौल था. मंगलवार को अजगर लोगों को देखते ही मिट्टी में घुस गया, जिसके बाद जेसीबी की मदद से मिट्टी को खोदकर अजगर को बाहर निकाला गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सांप को पड़कर नदी में छोड़ दिया. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. बताया जाता है कि कपाली इलाके में आये दिन सांप निकलते रहते हैं.
Reporter for Industrial Area Adityapur