रांची: झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज द्वारा सोमवार को विधानसभा सभागार में प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधि सभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में झारखंड के सभी 24 जिलों से विश्वकर्मा समाज के जिला अध्यक्ष, जिला सचिव, प्रदेश स्तर के सभी पदाधिकारी एवं प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शामिल हुए. प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधि सभा की अध्यक्षता झारखण्ड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा ने किया तथा मंच संचालन नीतू शर्मा ने किया. कार्यक्रम में झारखंड में विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड का गठन करने, विश्वकर्मा पूजा के दिन सरकारी अवकाश करने, झारखण्ड में जातीय जनगणना कराने, सभी शिक्षण संस्थानों और सरकारी संस्थानों में बढ़ई मिस्त्री और लोहार की बहाली कराने आदि का निर्णय लिया गया.
कार्यक्रम में निर्णय लिया गया कि राँची के मोरहाबादी मैदान में विश्वकर्मा अधिकार रैली का आयोजन फ़रवरी माह में किया जायेगा जिसमें पुरे झारखण्ड से लाखों की संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोग शामिल होंगे. इसके साथ साथ विश्वकर्मा समाज की राजनितिक भागीदारी पर चर्चा की गई. विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा ने कहा कि राँची के मोरहाबादी मैदान में होगी विश्वकर्मा अधिकार रैली जिसमें पुरे झारखण्ड से लाखों की संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोग शामिल होंगे.
जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज के प्रतिनिधि में जिलाध्यक्ष रामविलास शर्मा, उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, महामंत्री सुजीत शर्मा, युवा संयोजक प्रकाश विश्वकर्मा, महिलाध्यक्ष मिरा शर्मा, सचिव नितू शर्मा, कोषाध्यक्ष पप्पी शर्मा, महिला संयोजक रितु शर्मा, विनिता शर्मा, सिमा शर्मा, सरायकेला के सचिव ओम प्रकाश शर्मा, महेश ठाकुर, मुकेश शर्मा मुख्य रूप से उपस्थिति रहे.