खरसावां/ Ajay Mahato विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत खूंटपानी प्रखंड के जेबीकेएसएस के सक्रिय सदस्य सह प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने जयराम महतो के विचार को जन- जन तक पहुंचने के लिए सिनी के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. श्री होनहागा ने सिनी, भालूकपहाड़ी गांव के टोला महुलपानी, लकड़बाद, धातकीडीह, बरडीह आदि गांव का दौरा किया. साथ ही झारखंड के विभिन्न मुद्दे जैसे कि नियोजन नीति, विस्थापन नीति, स्थानीय नीति जैसे विभिन्न नीतियों के बारे मे लोगों को बताने का काम किया.
वहीं जयराम महतो के विचारधारा को जन- जन तक पहुंचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि झारखंड में कई सत्ताधारी पार्टियों ने राज किया है, लेकिन आज भी झारखंड स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे मूलभूत सुविधाओं से काफी पीछे रह गया है. झारखंड निर्माण को 23 साल बीत गया है लेकिन आज तक झारखंडियों की पहचान नहीं मिल पाई है. यहां के लोगों को रोजगार तक नहीं मिल पा रही है, जिस वजह से झारखंड के लोग दूसरे राज्यों के लिए पलायन करने को मजबूर हैं. बाहरी लोगों को झारखंड में रोजगार दी जा रही है. श्री होनहागा ने कहा कि झारखंड को अगर बचाना है तो जयराम महतो का साथ देना होगा, नहीं तो हम सब लुटते ही रहेंगे. आने वाले पीढ़ी में हम सब बहारियों का गुलाम बन जाएंगे. इस मौके पर प्रकाश महतो, किशोर महतो, सूरज महतो, सदानंद महतो, निर्मल लोहार, उज्जवल महतो, बिनित बोदरा, ज्योति पुरती, दिनेश महतो आदि उपस्थित थे.