चाईबासा : चक्रधरपुर रेल मंडल के बिसरा स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर सुबह से ही आंदोलन जारी है. इसको लेकर रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है वहीं कई ट्रेनों के रूट में बदलाव और कई शार्ट टर्मिनेट कर दी गई है. रेलवे ने ट्रेन नंबर 18109 टाटा-ईतवारी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 08107/08108 राउरकेला-चक्रधरपुर-राउरकेला पैसेंजर और ट्रेन नंबर 08163/08164 चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर को रद्द कर दिया गया है.
वहीं ट्रेन नंबर 18110 ईतवारी-टाटा एक्सप्रेस को शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया है. ट्रेन नंबर 22862 को राउरकेला में शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया. यह ट्रेन राउरकेला से पैसेंजर बनकर टिटलागढ़ तक जाएगी. इसके अलावा ट्रेन नंबर 12871 हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस चक्रधरपुर में शार्ट टर्मिनेट की गई. यह ट्रेन नंबर 22862 बनकर चक्रधरपुर से वापस हावड़ा के लिए चलेगी.
रेलवे ने ट्रेन नंबर 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्स्प्रेस के रूट में बदलवा किया है. यह ट्रेन राउरकेला से डायवर्ड होकर हाटिया, मुरी, पुरुलिया, चांडिल होते हुए टाटा पहुंचेगी. वहीं ट्रेन नंबर 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस भी राउरकेला से डायवर्ड होकर हटिया, मुरी, पुरुलिया, चांडिल होते हुए टाटा पहुंची. ट्रेन नंबर 18477 पूरी-ऋषिकेष उत्कल एक्सप्रेस राजखरसावां-जरौली-नयागढ़-झारसुगुड़ा होते हुए चला. इसके अलावा ट्रेन नंबर 18478 ऋषिकेष-पूरी उत्कल एक्स्प्रेस राउरकेला-हाटिया-मुरी-पुरुलिया-चांडिल होते हुए टाटा पहुंचेगी.