खरसावां/ Ajay Mahato : खरसावां के कुचाई में महिला समितियों द्वारा मां लक्ष्मी का पुजा-अर्चना आयोजन किया गया. महिला समितियों ने कलश स्थापना कर विधिवत रूप से मां लक्ष्मी की पूजा की.वही लक्ष्मी पूजा के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वही बीते शनिवार रात्रि में डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
विज्ञापन
खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों का कमीज रेस,मेंढक रेस,चम्मच रेस,हांडी फोड़,मोमबत्ती रेस,शंख फूंक रेस,चप्पल रेस आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई.जिसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.मौके पर सुकमारो गोप,गीता गोप,जोशना गोप,सलहो सोरेन,ललिता टुडू,बाली टुडू समेत महिला समिति के समस्त सदस्य गण उपस्थित थे.
विज्ञापन