खरसावां: विधानसभा क्षेत्र के आजसू प्रभारी संजय जारिका के नेतृत्व में आजसू पाटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने श्री झारखंड सीमेंट कंपनी के प्रबंधन से मुलाकात कर झारखंड सरकार के मापदंडों के आधार पर स्थानियों को शतप्रतिशत नौकरी देने की मांग सहित आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा.
कंपनी प्रबंधन को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है, कि वैसे स्थानीय ठेका कर्मियों को जिन्हें बिना वजह हटाया गया है उन्हें पुनः काम पर लिया जाए, प्रदूषण पर नियंत्रण करने, स्थाई कर्मियों को प्रोडक्शन से हो रहे लाभ अनुसार बोनस देने, सरकारी नियमानुसार ठेका कर्मियों को भी बोनस की सुविधा देने, योग्यता के आधार पर जमीन दाताओं को नौकरी देने, बुरुडीह गांव के अन्दर बिना वजह कम्पनी के वाहन के कारण हो रहे जाम से आए दिन मरीजों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. इसके लिए ठोस कदम उठाने, छह माह गुजर जाने के बाद भी अभी तक एक मांग को भी पूरा नहीं करने से आजसू पार्टी की मांगो नजरअंदाज करने से नाराज आजसू पार्टी फिर से अपनी आठ सूरी मांगों को कंपनी प्रबंधन को याद कराते हुए जमीनदाताओ के हित मे मांगो को पूरा करने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दिया है कि अगर आठ सूत्री मांगों पर एक माह के अंदर पहल नहीं की जाती है तो आजसू पार्टी धरना- प्रदर्शन करने पर विवश होगी और इसकी जिम्मेवारी कम्पनी प्रबंधन होगी. इस दौरान मुख्य रूप से आजसू जिला कार्यकारी अध्यक्ष राम रतन महतो, खरसावां विधान सभा प्रभारी संजय जारिका, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो, प्रखंड कोषाधक्ष अनिल डे आदि उपस्थित थे.