खरसावां: खरसावां- कुचाई प्रखंड के विभिन्न गांवों में शनिवार को मां लक्ष्मी की पूजा- अर्चना धूमधाम से की गई. इस दौरान पंडालों में श्रद्वालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्वालुओं ने मां लक्ष्मी की आराधना कर पूजा- अर्चना की, और सुखमय जीवन की कामना की.
बड़ी संख्या में महिलाओं ने व्रत रखकर मां लक्ष्मी की पूजा- अर्चना की. खरसावां के बजारसाही में श्री गौरी- गणेश पूजा समिति, बेहरासाई मां लक्ष्मी पूजा समिति, श्री श्री तरूण लक्ष्मी पूजा समिति बडाबाम्बों, श्री श्री लक्ष्मी पूजा समिति असुरा बुरूडीह, श्री श्री लक्ष्मी पूजा समिति डंगलटांड, गितिलता, चिलकू, कृष्णापुर सहित खरसावां- कुचाई आदि क्षेत्रों में मां लक्ष्मी पूजा के लिए भव्य पंडाल स्थापित कर पूजा- अर्चना की गई. वही कई जगह भंडारा का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्वालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. धर्म शास्त्रो के अनुसार इस दिन खास उपाय करने से धन की देवी मां लक्ष्मी अपनी कृपा बरसाती है. सोने पर सुहागे का काम कर रहा है. धन की देवी मां लक्ष्मी का आशीवार्द पाने के लिए यह दिन सर्वोत्तम है.