DESK राज्य पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार को राज्य भर के छः इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग की अधिसूचना जारी कर दी है. सभी को एसीबी में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. इसके तहत सरायकेला जिले के गम्हरिया थाने में पदस्थापित सुषमा कुमारी का भी तबादला कर दिया गया है.
इसी कड़ी में जमशेदपुर जिला बल के राकेश कुमार और कमल नारायण सिंह, हजारीबाग जिला बल के अमित कुमार लकड़ा, पाकुड़ जिला बल के सुनीत कुमार, और धनबाद जिला बल के रासबिहारी लाल का तबादला किया गया है.
इधर सुषमा कुमारी के बाद गम्हरिया का अगला थानेदार कौन होगा इसपर सबकी निगाहें टिक गई है. जिले में फिलवक्त तीन इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी ऐसे हैं जिनके जिम्मे कोई थाना नहीं हैं. इनमें आलोक कुमार दुबे, श्रीनिवास एवं राजेन्द्र प्रसाद महतो शामिल हैं. आलोक कुमार दुबे एवं राजेन्द्र प्रसाद महतो आदित्यपुर के थानेदार रह चुके हैं, जबकि श्रीनिवास आरआईटी के थानेदार रह चुके हैं प्रमोशन के बाद किसी थाने की जिम्मेदारी उन्हें नहीं दी गई है.