आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर पुलिस ने विजयानगर स्थित गौतम चटर्जी के घर बीते दिनों लाखों रुपये के गहने और नकद की चोरी कर ली गई थी. शिकायत के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी में पश्चिम बंगार के पुरुलिया जिले के जोधपुर थाना क्षेत्र निवासी बप्पा चटर्जी है. आरोपी रिश्ते में गौतम चटर्जी का दूर का साला लगता है. पुलिस ने आरोपी के पास से कुल 6.43 लाख रुपये भी बरामद कर लिए है. हालांकि उसने चोरी के 57 हजार रुपये खर्च कर दिए है. गुरुवार को मामले का खुलासा एसपी डॉ विमल कुमार ने किया.
एसपी ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर गौतम अपने परिवार संग बाहर गए थे.बुधवार को जब वे घर वापस लौटे तो पाया कि घर में चोरी हो गई है. इसकी शिकायत उन्होंने आदित्यपुर थाना में की. पुलिस ने बिना किसी देर के जांच शुरु की. जांच में पाया कि आरोपी गौतम का ही रिश्तेदार बप्पा है. पुलिस ने बिना किसी देर के रात एक बजे बप्पा के घर छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया. बप्पा ने पुलिस को बताया कि उसने अकेले ही घटना को अंजाम दिया था. और 57 हजार रुपये खर्च कर दिए. उसे पता था कि गौतम में घर पर लाखों रुपये मिल सकेंगे. उसने कई दिनों से घर पर चोरी का प्लान बना रखा था. दुर्गा पूजा के दौरान उसे चोरी करने का मौका मिल गया जिसके बाद उसने घटना को अंजाम दिए. एसपी ने बताया कि पूर्व में गौतम ने 10.50 लाख रुपये के चोरी की बात कही थी पर बाद में उसने बताया कि 3.50 लाख रुपये घर पर ही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
बाईट
डॉ विमल कुमार (एसपी- सरायकेला खरसावां)