गया/ Pradeep Ranjan शारदीय नवरात्र के नवमी को लेकर आज शहर के पंडालों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. हवन- पूजन करने के बाद लोग अपने परिवार व सगे- संबंधियों के साथ शहर की सड़कों पर निकल पड़े. आज का नजारा ही सड़कों का बदला- बदला नजर आया, चारों तरफ कृत्रिम रोशनी और मां दुर्गा के भक्ति गीतों से शहर की सड़के गुंजायमान हो उठी.
इस दौरान लोगों ने पूजन- हवन करने के बाद परिवार की सुख, समृद्धि के लिए मां दुर्गा से प्रार्थना भी की. मुख्य रूप से शहर के केदारनाथ मार्केट, रेलवे स्टेशन, गोल बगीचा, हाते गोदाम, पुरानी गोदाम, घुघरी टांड बाईपास, एपी कॉलोनी, चिरैयाटांड आदि क्षेत्रों में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है. जहां दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं सुरक्षा को लेकर जगह- जगह पुलिस बल तैनाती भी की गई है, ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.
देखें video
वही पुरानी गोदाम स्थित नवजागरण समिति के सदस्य दीपक सिन्हा ने बताया कि यहां विगत 63 सालों से मां काली की प्रतिमा बैठाई जा रही है. पूरे विधि विधान के साथ पूजा पाठ किया जाता है. जिसमें समिति के सदस्यों के अलावा स्थानीय लोग भी सहयोग करते हैं. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसलिए हमारे वॉलिंटियर्स भी तैनात रहते हैं. हमलोग अपनी तरफ से शहर वासियों को हर संभव मदद करने के लिए प्रयासरत रहते हैं.
बाइट
दीपक सिन्हा (स्थानीय निवासी)