चाईबासा / Ajay Mahato : पश्चिमी सिंहभूम जिले के खूंटपानी प्रखंड के खिरी-चमकोदिड़िया में आजसू पार्टी की एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड संगठन सचिव घनश्याम सिंह बानरा ने की.इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के खरसावां विधानसभा प्रभारी संजय जारिका उपस्थित थे. बैठक में आजसू पार्टी का ग्राम प्रभारी बनाने तथा बूथ लेवल पर चुनाव समिति गठन पर जोर दिया गया. इस दौरान खरसावां विधान सभा प्रभारी संजय जारिका ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार लेन देन सरकार बन कर रह गई हैं.आए दिनों जो नियुक्तियों हो रही रही है गजब टाइप का 37 लोगों का बहाली में झारखंड का 2 और बाहर के लोगों को 35 ये वर्तमान झारखंड सरकार का नियुक्ति करने तरीका है.
उन्होंने कहा कि इन्हीं कारणों से झारखंड अलग राज्य के लिए झारखंड वासी शहीद हुए थे. झारखंड के पढ़े लिखे नौजवान रोजगार का तलाश में दूसरे प्रदेश जा रहे हैं और झारखंड सरकार बाहर के लोगों को नौकरी दे रही है. मौके पर घनश्याम बानरा, अभिषेक बानरा, किशोर गोप, मुन्ना गोप, संतोष कुमार तियू, प्रेमलाल जामुदा, राजेंद्र गोडसोरा, मुरली गोडसोरा, रवि कुमार बानरा, सानो गोप आदि उपस्थित थे.