कांड्रा/ Bipin Varshney महाअष्टमी के दिन कांड्रा के मंदिर और पंडाल ढोल- नगाड़ों व मां दुर्गा के गीतों से गूंज उठा है. पूरा कांड्रा मां की भक्ति में डूब चुका है. श्रद्धालुओं में माता के पूजा- अर्चना को लेकर खासा उत्साह देखा गया.


सुबह से ही पुष्पाजंलि देने के लिए महिलाओं व बच्चों सहित सभी व्रतधारियों का तांता लगा रहा. महिलाओं ने मां दुर्गा से जबतक जीवन रहे तबतक सुहागिन रहूं की कामना की. वहीं महागौरी की पूजा अर्चना कर अपने मनोरथ पूरे होने के लिए श्रद्वालुओं ने चढ़ावा चढाया. क्या बच्चे, क्या बूढ़े सभी देवी दुर्गा से मन्नतें मांगी. इस दौरान कांड्रा के दोनों पूजा पंडालों में श्रद्वालुओं की भीड़ का तांता लगा रहा. श्रद्वालुओं ने मां की अराधना के बाद प्रसाद के रूप में खीर भोग भी ग्रहण किया. लगातार भक्त मां के दरबार में हाजिरी लगा रहे थे. सब तरफ नारी शक्ति की ही महिमा दिखी. स्त्री हो या पुरुष, बच्चे, बूढ़े सभी मां के दर्शन के लिए आतुर दिखे.
video

Reporter for Industrial Area Adityapur