जमशेदपुर/ Afroz Mallik सुंदरनगर स्थित आरएएफ 106 बटालियन के गांधी कांप्लेक्स में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया. जहां मुख्य अतिथि के रूप में 106 बटालियन के कमांडेंट डॉ निशित कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सीएमओ अश्वनी कुमार एवं उप कमांडेंट प्रकाश चंद्र बादल तथा 106 बटालियन के तमाम जवान एवं कर्मी समारोह में उपस्थित थे. समारोह स्थल पर शहीदों के सम्मान में निर्मित शहीद स्थल पर माल्यार्पण किया गया.
इस दौरान शहीदों के शहादत को याद करते हुए सशस्त्र सलामी दी गई तथा 2 मिनट का मौन धारण किया गया. वहीं मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के अक्साई चीन स्थित हॉट स्प्रिंग भारत तिब्बत सीमा जो कि समुद्र तल से लगभग 15000 से लेकर 16000 फिट की ऊंचाई पर स्थित है, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के मात्र 21 जवानों ने चीनी सेना की एक बड़ी टुकड़ी जो कि अत्याधुनिक हथियारों से लैस थी तथा उनके द्वारा सुनियोजित तरीके से छुपाकर हमला किया गया था, का बड़ी वीरता से मुकाबला किया और अपने देश की आन बान और शान के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए. चीनी सेना द्वारा किए गए इस कायरता पूर्ण हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 10 जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के इन जवानों की शहादत को नमन करते हुए हर वर्ष 21 अक्टूबर को पूरा देश शहीद कार्मियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करता है. अंत में मुख्य अतिथि द्वारा दिनांक 1 सितंबर 2022 से दिनांक 31 अगस्त 2023 तक सेवा के दौरान पुलिस बल के शहीद हुए कुल 300 स्वाधिकार एवं कार्मिकों का नाम पढ़ कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.