कुचाई/ Ajay Mahato : कुचाई प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को बीडीओ सुजाता कुजूर की अध्यक्षता मे झारखंड राज्य फसल राहत योजना पर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजेश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी हरिलाल राम, कल्याण पधाधिकारी सुरेश कोड़ा, जनसेवक, और सभी कृषक मित्र उपस्थित हुए. इस दौरान बीडीओ सुजाता कुजूर ने जानकारी देते हुए कहा कि फसल राहत योजना में आवेदन भरने का समय 30 नवंबर तक रखा गया है.
उन्होने कहा कि जो भी किसान अभी तक आवेदन नही किए हैं, कृषक मित्र उनका आवेदन समय रहते प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन करवाए. वहीं बीटीएम राजेश कुमार ने कहा कि प्रखंड सुखाग्रस्त होने पर कृषकों को 30 से 50% होने पर 3000 आरएस प्रति एकड़ एवं 50% से ऊपर सूखाग्रस्त होने पर 4 हजार रुपए एकड़ भुगतान किया जाएगा. बीएओ हरिलाल राम ने कहा कि सूखा प्रभावित का निर्धारण क्रॉप कटिंग से किया जाएगा.