जमशेदपुर/ Afroj Mallick दुर्गा पूजा के दौरान विधि- व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में 261 मजिस्ट्रेट और 2500 जवानों की तैनाती की गई है. इसको लेकर गुरुवार को गोलमुरी स्थित पुलिस लाईन में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्य रूप से एसएसपी किशोर कौशल और उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री समेत पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट मौजूद थे. बैठक में सभी को अपने-अपने कार्यों के प्रति जानकारी दी गई. वहीं उन्हें किस तरह से दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था को बनाए रखना है इसको लेकर दिशा- निर्देश दिए गए.
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर उपायुक्त के साथ एक ज्वाईंट ऑर्डर निकाला गया है. इस ऑर्डर का अनुपालन ठीक तरिके से किया जाए इसको लेकर उक्त बैठक की गई है. बैठक के दौरान बताया गया कि पूजा समितियों और प्रशासन के बीच किस तरह से समन्वय बनाया जाए. उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान अंतिम समय तक जब तक भीड़ रहे तब तक पुलिस तैनात रहेगी.
एसएसपी ने मौके पर मौजूद जवानों को सख्त निर्देश दिए कि पूजा के दौरान स्नैचर्स की संख्या बढ़ जाती है. ऐसे में पूजा में तैनात जवान चेन स्नैचर्स पर नजर बनाए रखे. वहीं 20 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक यातायात नियमों में बदलाव करते हुए बड़े वाहनों के परिचालन के समय को बदला गया है. जवान इसका भी ध्यान रखे कि सभी वाहन नो इंट्री के दौरान नहीं चलें.