कुचाई/ Ajay Mahato झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति द्वारा कुचाई प्रखंड में मंगलवार को जन जागरण अभियान चलाया गया. इसके पश्चात समिति के सदस्यों के लौटने के दौरान कुचाई के करकट्टा नाला पर बने पुलिया के बैरिकेटर में टकराने से दो युवक गंभीर रूप से घायल होकर खून से लथपथ पड़े मिले. इस दौरान अभियान से लौटने के क्रम में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के सदस्यों की नजर घायल युवकों पर पड़ी और आनन- फानन में दोनों युवकों को घायल अवस्था में प्राथमिक उपचार के लिए कुचाई के प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती कराया गया.
इसके पश्चात बेहतर उपचार हेतु कुचाई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटनास्थल पर मौजूद समिति के सदस्यों ने कहा कि इस दुनिया में मानवता ही सर्वोपरि है इसीलिए हमारी प्राथमिकता दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाना हमारी पहली प्राथमिकता है, इसलिए हमने सर्वप्रथम घायलों को अस्पताल पहुंचाया हैं. बताते चले कि झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति का गठन एक वर्ष पूर्व जयराम महतो की अगुवाई में की गई थी इसके पश्चात झारखंड के सभी जिलों में अपनी सक्रियता बहुत तेजी से सभी क्षेत्रों में बढ़ाई है. मौके पर सिरजोन हाईबुरू, प्रताप सिंह बानरा, बासिल हेम्ब्रोम, सूरज सोय, अंकित महतो आदि उपस्थित थे.