आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर 2 रेलवे कॉलोनी हरिजन बस्ती निवासी मनोज मुखी की पत्नी साहिबा मुखी का आदित्यपुर प्राथमिक स्वास्थय केंद्र में बिना डॉक्टर के दो नर्सों ने प्रसव कर दिया. इससे नवजात की स्थिति बिगड़ गई. आनन-फानन में मनोज को स्वास्थ्य केंद्र से बच्चे के इलाज के लिए प्राईवेट अस्पताल में भेज दिया गया अब मनोज के पास बच्चे के इलाज के लिए पैसे नहीं है.
विज्ञापन
इसको लेकर मंगलवार को मनोज ने मामले की शिकायत उपायुक्त से की. मनोज ने शिकायत में बताया कि 15 अक्टूबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नहीं होने पर नर्स ने प्रसव कर दिया अब बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर उसे प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां आयुष्मान कार्ड से उसका इलाज नहीं किया जा रहा है. मनोज ने न्याय की गुहार लगाई है.
विज्ञापन