खरसावां/ Ajay Mahato : सरायकेला-खरसावां जिले के आमदा स्थित क्लेवर सोशल वेलफेयर सेन्टर (सीएसडब्लूसी) कुष्ठ अस्पताल के द्वारा मंगलवार को प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय प्रांगण में जागरूकता शिविर आयोजित की गई. शिविर में कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय की सभी छात्राओं को डॉ. खिरोद प्रसाद ओझा एवं फादर नेलसन कास्टिलिनो द्वारा कुष्ठ रोग संबंधी सम्पूर्ण जानकारी दी गई.
लक्षण एवं बचाव की बातें समझाई गई एवं छात्राओं को जागरूक किया गया.सभी छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की गई. इस अवसर पर कस्तुरबा स्कूल की वार्डेन करुणा किरण तोपनो, शिक्षिका नीलम हंसदा,चंचला बांकिरा, प्रोजेक्ट स्कूल की प्रधानाध्यापिका विजया लक्ष्मी प्रधान,शिक्षक राजेश कुमार साहू , राजेश्वर स्वांसी, अभिषेक दास, सी एस डब्लू सी के सिस्टर ग्लोरिया एक्का तथा सरस्वती गोप उपस्थित थे.