कांड्रा/ Bipin Varshney सोमवार को थाना क्षेत्र के ऑटो स्टैंड के समीप अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने से 14 वर्षीय नवी कक्षा की छात्रा सुमित्रा मार्डी गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया. छात्रा की पहचान गिद्दीबेड़ा निवासी सुमित्रा मार्डी के रूप में हुई है.


इधर छात्रा की मौत से परिजनों में मायूसी छा गईं है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार को छात्रा ट्यूशन पढ़ने जा रही थी. इसी दौरान कांड्रा ऑटो स्टैंड के समीप अनियंत्रित हाईवा की चपेट में आ गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन- फानन में उसे एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने हाईवा जप्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Reporter for Industrial Area Adityapur