सरायकेला/ Ajay Mahato स्थानीय आत्मा भवन के सभागार में रविवार को महिला किसान दिवस सह कृषक वैज्ञानिक अंतर मिलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि कार्यपालक दंडाधिकारी डॉ सुधा वर्मा व अन्य अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया.
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र की वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ सुनीता काडेयांग द्वारा फसल प्रबंधन, समेकित पोषक तत्व प्रबंधन, समेकित कीटनाशक प्रबंधन इत्यादि पर विस्तृत जानकारी दी गई. कार्यपालक दंडाधिकारी डॉ सुधा वर्मा द्वारा महिला कृषकों को समूह बनाकर कृषि से संबंधित कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया. उन्होंने किसानों को सामूहिक प्रयास से ही आगे बढ़ने की बात कही. कार्यक्रम का संचालन आत्मा के उप परियोजना निदेशक विजय कुमार सिंह द्वारा किया गया. कार्यक्रम के दौरान जिले के प्रगतिशील महिला किसानों को सम्मानित किया गया. मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अंतिमा कुमारी, मुकेश कुमार व अमरेंद्र कुमार साहू समेत अन्य उपस्थित थे.