कांड्रा/ Bipin Varshney सरायकेला- खरसावां जिले के कांड्रा टोल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग को रोकने के लिए दुग्घा पंचायत के विरध्वजपुर ग्राम प्रधान कालीपद सिंह सरदार ने यातायात प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि जिस जगह जांच की जाती है वहां तीन पंचायत की सड़क मिलती है. कई ग्रामीण कांड्रा बाजार जाते है. इस दौरान ग्रामीणों को जांच के नाम पर रोक लिया जाता है. जिनकी पैरवी होती है उन्हें छोड़ दिया जाता है पर जिनके पास पैरवी नहीं होती उनसे या तो जुर्माना लिया जाता है या फिर गाड़ी को जब्त कर लिया जाता है.
इसके अलावा प्रदूषण सर्टीफिकेट की भी मांग की जाती है जबकि कई बड़े वाहन पास से ही प्रदुषण फैलाते हुए निकलते है. बड़े वाहन सड़क पर कंपनी के कचरा पाउडर लेकर चलते है, उन्हें ढंककर नहीं रखा जाता जिससे ट्रकों के पीछे चलने वालों की आंख में वह पाउडर चला जाता है जो दुर्घटना का कारण बनता है. ग्राम प्रधान ने वाहन जांच को बंद करने और दुर्घटना को रोकने के लिए सिग्नल की व्यवस्था करने की मांग की है.