चांडिल/ Jagannath Chattarjee : ईंचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के डुमरा गांव के हरिजन बस्ती में बीते बुधवार को डायरिया पीड़ितों का हालचाल लेने के लिए विधायक सविता महतो ने चिकित्सा कैम्प का जायजा लिया था. वहीं 6 महिने से खराब पड़े सोलर चालित जल मिनार को भी मरम्मती कराकर चालु कराया. उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को लगातार गांव में कैम्प कर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
विधायक ने हरिजन बस्ती के लोगों से वादा किया था कि चार दिनों के अंदर हरिजन बस्ती में नया चापाकल लगाया जाएगा. चापाकल बोरिंग शुरू होते ही हरिजन बस्ती वासियों ने विधायक सविता महतो का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया. ग्रामीणों ने कहा कि विधायक सविता महतो ने हरिजन टोला में जो वादा किया था वह कार्य चार दिन में ही धरातल पर हुआ. मालूम हो कि डायरिया का चपेट में आने से मंगलवार को दो वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गयी थी. हरिजन बस्ती में करीब एक दर्जन ग्रामीण डायरिया से पीड़ित थे. डायरिया फैलने का कारण कुंआ का गंदा पानी पीने से फैलने का बात बताई जा रही है. मौके पर पूर्व मुखिया पंचानन पातर एवं ग्रामीण उपस्थित थे.