सरायकेला/ Pramod Kumar Singh : सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने शनिवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में संबंधित पदाधिकारी की उपस्थिति में भु-अर्जन कार्यालय अंतर्गत संचालित योजनाओं का समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं के तहत किए गए भूमि अधिग्रहण के लंबित भुगतान, एनएच-32, एनएच 33, पथ निर्माण विभाग अंतर्गत संचालित कार्यों, कार्य में आने वाली बधाओं तथा उसके निष्पादन, भूमि अधिग्रहण के लंबित भुगतान इत्यादि की जानकारी प्राप्त कर संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
इस दौरान एनएच-32, 33, रेलवे तथा पथ निर्माण, आरइओ विभाग से आए पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न अंचल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जिसके निष्पादन हेतु उपायुक्त के द्वारा सम्बन्धित अंचलधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित कर विभाग द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कर समस्याओ के समाधान की ओर कार्य करने के निर्देश दिए. इसके अतिरिक्त उपायुक्त नें एनएच 32 एवं एनएच 33 के पदाधिकारियों को आगामी पूजा त्योहारों को देखते हुए मुख्य बजार, चौक चौराहो तथा क्षेत्र में आवश्यकतानुसार सड़क की मरम्मती , नियमित पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिए. समीक्षा क्रम में उपायुक्त के साथ जिला वन प्रमण्डल पदाधिकारी आदित्य नारायण, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, जिला भु-अर्जन पदाधिकारी हेमा प्रसाद , कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग सभी अंचलधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें.