गया/ Pradip Ranjan : विष्णु नगरी गया जी में इन दिनों पितृपक्ष मेला चल रहा है. इसी क्रम में पितृपक्ष मेला के अंतिम दिन जनरल बिपिन रावत के परिजन विष्णुपद मंदिर पहुंचे और पूरे विधि-विधान तरीके से स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का पिंडदान किया. विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में विधिवत तरीके से स्थानीय पंडा के द्वारा पिंडदान कर्मकांड संपन्न कराया गया. इस मौके पर जनरल बिपिन रावत के साले कुँवर यश वर्धन सिंह सोहागपुर ने बताया कि हमलोग जनरल बिपिन रावत की दो बेटी और उनके छोटा भाई के साथ मोक्ष की नगरी गयाजी में पिंडदान करने पहुंचे हैं. जहां विधिवत तरीके से पिंडदान किया गया हैं.
बाइट-
कुँवर यश वर्धन सिंह सोहागपुर. स्व. विपिन रावत के साले.
पिंडदान कार्यक्रम में पूर्व थल सेना प्रमुख की बड़ी बेटी कृतिका रावत, छोटी बेटी तारिणी रावत, बिपिन रावत के भाई रिटायर्ड कर्नल विजय रावत, साले कुँवर यश वर्धन सिंह व उनकी पत्नी सपना सिंह भी मौजूद थी. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी लोग गया पहुंचे. अहले सुबह विधि विधान से पिंडदान किया. उन्होंने कहा कि मृतकों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान कर्मकांड किया गया है. उनकी मृत्यु 8 दिसंबर वर्ष 2021 में हेलीकॉप्टर क्रैश के दौरान हो गई थी.