सरायकेला/ Pramod Kumar Singh : शुक्रवार को उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर झारखंड राज्य फसल राहत योजना खरीफ 2023 की समीक्षा की. बैठक में उपायुक्त के द्वारा योजना अंतर्गत प्रखंडवार कार्य प्रगति की समीक्षा कर योजना की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया गया. उपायुक्त ने योजना मे प्रगति लाने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी बीटीएम, एटीएम , बीसीओ,के कार्यों की समीक्षा करने तथा कार्य योजना निर्धारित कर सुधरात्मक प्रगति लाने का निर्देश दिया.
बैठक के दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि किसी प्राकृतिक आपदा में फसल की क्षति होने से इस योजना के तहत किसानों को मुआवजा मिलता है. जिसके तहत 30 से 50% क्षति होने पर तीन हजार प्रति एकड़ तथा 50% से ज्यादा क्षति होने पर चार हजार प्रति एकड़ मुआवजा का प्रावधान इस योजना के तहत दिया जाता है. बैठक मे उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला सहकारिता पदाधिकारी अशोक तिवारी, जिला क़ृषि पदाधिकारी,जिला मत्स्य पदाधिकारी रोशन कुमार,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.