खरसावां/ Ajay Mahato : खरसावां प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायत में गुरुवार को स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने झारखंड सरकार द्वारा संचालित सात योजनाओं का शिलान्यास किया. विधायक दशरथ गागराई ने नरियल फोड़कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया योजनाओं का शिलान्यास किया. इन योजनाओं के तहत बिटापुर पंचायत के गांव सिलपिंगदा में जाहेरस्थान घेराबंदी निर्माण कार्य, नुआबेड़ा गांव में धुमकुड़ीया भवन, झूंझकी में जाहेरस्थान की घेराबंदी, कांटाडीह में धुमकुड़ीया भवन, रिड़िगं पंचायत के नारायणबेड़ा में धुमकुड़िया भवन, हुड़ागंदा टोला के डीपासाई मे धुमकुड़िया भवन एवं हड़िभंजा पंचायत के गांव रामपुर में धुमकुड़िया भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.
इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य सरकार कई योजनाएं चला रही है. राज्य सरकार हर वर्ग के लोगों के लिए कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि धुमकुड़िया भवन आने वाली पीढ़ी को सामाजिक संस्कारों से जोड़ने का प्रयास है. धुमकुड़िया की परंपरा और संस्कृति को अक्षुण्ण रखना हम सभी की जिम्मेदारी है. यह राज्य सरकार का अनूठा और ऐतिहासिक कदम है.धुमकुड़िया शब्द में बहुत कुछ रचा-बसा है. लेकिन आधुनिकता के दौड़ में कहीं ना कहीं हम अपनी संस्कृति और परंपरा से विमुक्त हो रहे हैं. इसी को बचाने के लिए सरकार द्वारा धूमकुड़िया भवन बनाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि विकास को लेकर लोग सुझाव दें, उसे पर गंभीरता से अमल किया जाएगा. मौके पर जिला संगठन सचिव धनु मुखी, जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा,विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप,प्रखंड अध्यक्ष अरुण जामुदा,अजय सामड,खिरोद प्रमाणिक,अमर सिंह हांसदा, बबलू हेम्ब्रम,नेपाल माझी,ललन तिवारी, मुन्ना मोहंती, रोहित उर्फ मंटू रोहित उर्फ मंटू प्रधान,रानी हेम्ब्रम,कृष्णा साहु,गोविन्द प्रमाणिक आदि उपस्थित थे.