पाकुड़/ Rahul Das पाकुड़ जिले के हिरणपुर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मनोवर आलम ने नवनियुक्त जिला आपूर्ति पदाधिकारी विजय कुमार से मुलाकात कर बुके देकर जिला में स्वागत किया. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा की जिस तरह दो- तीन माह से अनाज के लिए आम लोगो को कुछ पंचायत में सड़क पर उतरना पड़ा, दिक्कतों का सामना करना पड़ा, उसपर ध्यान देते हुए भविष्य में सुधार हो, इसपर पहल करने का आग्रह किया गया.
साथ ही, हिरणपुर में विभाग से संबंधित चर्चा किया गया. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा, कि उम्मीद है विभाग में और भी सुधार होगा यहां की जनता को आपसे काफी उम्मीदें हैं. साथ ही अनाज समय पर मिले अनाज की कटौती डीलर न करे गोदाम से डीलर को सही अनाज मिले इन सब बातो पर थोड़ा नजर रखा जाए. उन्होंने कहा कि उनके स्तर से जो भी सहयोग होगा करने के लिए तैयार है. साथ में कांग्रेस के प्रखंड उपाध्यक्ष मुजामिल अंसारी, आबिद इस्लाम, राजेश मंडल उपस्थित थे.