आदित्यपुर/ Kunal Kumar बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के सरायकेला और जमशेदपुर में संपन्न हुए संकल्प यात्रा पर मंत्री चम्पई सोरेन ने मरांडी को आड़े हाथ लेते हुए बुधवार को जमकर निशाना साधा है. उन्होंने बाबूलाल मरांडी की तुलना तोता से करते हुए कहा कि संकल्प यात्रा के दौरान उनके पास बीजेपी के तीन-तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों की उपलब्धियां जनता को बताने के लिए नहीं थे, इसलिए तोते की तरह मोदी- मोदी करते रहे.
श्री सोरेन ने बीजेपी आलाकमान से सवाल पूछते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी को सत्ता से किसने हटाया ? यदि उनकी कार्यशैली ठीक होती तो पहले मुख्यमंत्री होते हुए उन्हें सत्ता गंवानी पड़ी. उसके बाद 14 साल तक राजनीतिक वनवास काटने के बाद अब तोता की तरह मिट्ठू- मिट्ठू बोल रहे हैं, और मोदी- मोदी कर रहे हैं ताकि आगे की बैतरनी पार हो जाए.
बाईट
चम्पई सोरेन (मंत्री)
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा पर भी तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि खरसावां से विधायक रहते तीन- तीन बार मुख्यमंत्री बने. सांसद बने और अब तो केंद्र में मंत्री हैं, मगर 500 बेड वाला अस्पताल आज तक अधूरा है.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के डबल इंजन वाली सरकार पर भी उन्होंने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार रहते आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की 1500 छोटी- बड़ी इकाइयां बंद हो चुकी थी. हाथी उड़ने का सपना संजोए रघुवर दास की गद्दी चली गई, मगर हाथी तो छोड़िए कल- कारखाने और उद्योग- धंधे चौपट हो गए. किस मुंह से बीजेपी वाले जनता से वोट मांगेंगे.
आदित्यपुर नगर निगम की दुर्दशा को देखते हुए सरायकेला शहरी क्षेत्र के सौंदर्यीकरण का जिम्मा जुडको को देने के सवाल पर मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि 15 नवंबर तक जुडको को समय दिया गया है, यदि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र की दशा सही नहीं होती है, तो जुडको के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जाएगा.
कुजू डैम और गंजिया बराज के सवाल पर मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि उन्होंने कुजू डैम से प्रभावित ग्रामीणों से जो वायदा किया था, आज भी उसपर कायम है. परियोजना में थोड़ी तब्दीली की गई है, ताकि एक भी गांव इससे प्रभावित न हो. उनके आंदोलन की वजह से सरकार ने नए सिरे से इसका मूल्यांकन किया और जल्द ही इसके शुभ संकेत देखने को मिलेंगे. हर गांव, हर घर और हर खेत को पानी पहुंचेगा.
श्री सोरेन बताया कि वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार के अधिकारी गांव- गांव पहुंच कर लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ रहे हैं, जो विपक्ष को नागवार गुजर रहा है. यही कारण है कि उनकी पार्टी का कोई भी नेता अनर्गल प्रलाप कर झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद गठबंधन की सरकार को बदनाम करने पर उतारू है, मगर उन्हें यह ध्यान रखनी चाहिए कि जितनी उनकी उम्र नहीं उससे ज्यादा उन्होंने कोल्हान की राजनीति की है. उन्होंने बताया कि देवेन्द्र चम्पिया के बाद यदि दूसरा कोई सबसे पुराना नेता कोल्हान परिक्षेत्र में है तो वह चंपई सोरेन है. चंपई सोरेन आंदोलन की उपज है. किसी के कुछ भी कह देने से चंपई सोरेन की राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ने वाला.
बाईट
चम्पई सोरेन (मंत्री)
दरसल मंत्री की प्रतिक्रिया तब आयी जब बुधवार को भाजपा नेता गणेश महाली ने प्रेस कांफ्रेंस कर उन्हें मानसिक रूप से थका हुआ नेता करार देते हुए राजनीति से सन्यास लेने की नसीहत दी थी. हालांकि मंत्री चम्पई सोरेन ने इसे महाली के हार की हताशा करार दिया.
बाईट
गणेश महाली (भाजपा नेता)
Reporter for Industrial Area Adityapur