सरायकेला/ Pramod Kumar Singh : उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के अध्यक्षता में नारको कोआर्डिनेशन सेंटर से सम्बन्धित बैठक की गईं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में मादक द्रव्य पदार्थों के परिचालन एवं बिक्री पर नियंत्रण हेतु बिंदुवार चर्चा की गई. उपायुक्त नें निर्देशित किया कि सभी थाना प्रभारी , रेंजर एवं अंचल अधिकारी जिले के कुचाई, इचागढ़ एवं चांडिल समेत अन्य क्षेत्रो में हो रही अफीम, गांजा की अवैध खेती पर कड़ी नजर रखते हुए खेती में संलिप्त किसानो को अन्य उपजाऊ खेती के लिए सरकार की कल्याणकरी योजनाओं का लाभ प्रदान कर प्रेरित करे.
इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने ड्रग इंस्पेक्टर को नियमित रूप से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिबंधित दवा की बिक्री, उसके परिचालन, उपलब्ध को लेकर जांच कर नियम संगत करवाई करे तथा यह सुनिश्चित करे की मूल्य से अधिक दर पर लोगो को दवाइयां ना बिक्री की जा रही हो. उपायुक्त नें कहा नशा में संलिप्त लोगो को मुख्य धारा में लाना, नशा के दुष्प्रभाव से लोगो को अवगत करा इसके विरुद्ध जागरूक करने हेतू विभिन्न माध्यम से सभी सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी पहल करे.
पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने कहा आगामी पूजा त्यौहार को देखते हुए प्रतिबंधित दवाइयां, तथा नशा के रूप में उपयोग की जा रही डेंड्राइट समेत अवैध मादक पदार्थ की बिक्री उसके परिचालन के विरुद्ध नियमित करवाई करे. उन्होंने कहा नशा की लत से भावी युवा पीढ़ी प्रभावित हो रही है, इसके लिए परिवार और समाज को जागरूक करना होगा.
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला रामकृष्ण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल रंजीत लोहरा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय चंदन कुमार वत्स, स्थापना उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित थे .