खरसावां/ Ajay Mahato : खरसावां प्रखंड के जोरडीहा पंचायत अंतर्गत बड़ाबाम्बो गांव में विधायक दशरथ गागराई ने 100 केवी ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन फिता काटकर किया. इधर, ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है. इलाके में बीते दिनों लगातार हुई बारिश से गांव का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना विधायक दशरथ गागराई को दी थी.
इस अवसर पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि क्षेत्र की विकाश ही उनकी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि जल्द ही बड़ाबाम्बो गांव में स्थित श्री श्री हुड़ी बाबा शिव मंदिर का भी सौंदर्यकरण करने का प्रयास किया जाएगा.
मौके पर जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा, जिला संगठन सचिव धनु मुखी,विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप,बुधन सिंह हेंब्रम, सानगी हेंब्रम,सुकरा महतो,बासुदेव नायक,अमरेश महतो,अभिमन्यु नायक, कान्हु प्रधान,कार्तिक महतो,महेंद्र नायक,रामदास नायक,ब्रजमोहन प्रधान, खिरोद महतो,मनोरंजन प्रधान, विश्वामित्र माहली,रंगबाज बेहरा, देशबंधु प्रधान,यशोदा गोप, सरिता हंसदा,यमुना तांती, कुनी बोदरा,फूलकुमारी महाली,रानी पुरती ,जोशना नायक,समेत काफी संख्या में गांव के ग्रामीण उपस्थित थे.