कांड्रा/ Bipin Varshney : दुर्गा पूजा एवं रावण दहन को लेकर कांड्रा थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने करते हुए शारदीय नवरात्र पर आयोजित होने वाले दुर्गोत्सव को शांतिपूर्वक व भाईचारे के वातावरण में मनाने का आग्रह किया. उन्होंने लाइसेंसी दुर्गा पूजा कमेटी को लाइसेंस में वर्णित सभी शर्तों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं डेंगू के प्रकोप को देखते हुए सभी पूजा पंडालों के सामने आयोजन समिति साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने का भी निर्देश दिया.
इसके अलावा पूजा कमेटी प्रतिमा को विसर्जन सूर्यास्त के पूर्व करने की कोशिश करने को भी कहा गया ताकि विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न ना होने पाए. शांति समिति की बैठक में कहा गया कि पूजा आयोजन समिति पूजा पंडालों के आसपास अपना स्वयंसेवक तैनात करेंगे और कमेटी और पुलिस-प्रशासन द्वारा दिए जाने वाले दिशानिर्देशों का अनुपालन करेंगे. मौके पर उपस्थित पूजा आयोजन समिति और शांति समिति के सदस्यों से अफवाहों से बचने और इस पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई. किसी भी प्रकार की सूचना या जानकारी मिलने पर उसे तत्काल पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों तक तुरन्त पहुंचाने को कहा गया. बैठक में उपस्थित पूजा आयोजन समिति के सदस्यों ने दुर्गा पूजा के अवसर पर बिजली, ट्रैफिक , अग्निशमन एवं विसर्जन के लिए कांड्रा बस्ती बांधकुली स्थित तालाब की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की.
बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ प्रवीण कुमार के अलावा अंचलाधिकारी गिरेन टूटी, कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो, दुर्गा पूजा कमिटी कांड्रा कॉलोनी अध्यक्ष होनी सिंह मुंडा, सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी कांड्रा बाजार अध्यक्ष संजय महंती, रावण दहन कमिटी अध्यक्ष लालबाबू महतो,जिप सदस्य पिंकी मंडल, बीस सूत्री उपाध्यक्ष राम हांसदा,फायर ऑफिसर महावीर मुंडा, विनोद कुमार, मेन लाइन मेन सरोज कुमार,एसआई सुनील कुमार भोक्ता, एस आई राहुल कुमार,एस आई शिवजी सिंह, एसआई चंदन कुमार, ए एस आई गुरवा मुंडा, एस आई ए एस आई किशोर मुंडा, डुमरा पंचायत मुखिया पियो हांसदा, कांड्रा पंचायत मुखियाशंकरी सिंह, हुदू मुखिया शुगी मुर्मू, पूर्व उप प्रमुख मनोज महतो, बी एन सिंह, पूर्व उप मुखिया जयपाल यादव, सुबोध सिंह के साथ तीनों कमिटी सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित हुए.