जमशेदपुर : जमशेदपुर के लोगों को बीते दिनों ही रेलवे ने टाटा से हावड़ा रुट पर वंदे भारत की सौगात दी थी. अब एक बार फिर रेलवे द्वारा वंदे भारत चलाने का ऐलान किया गया है. रेलवे ने टाटानगर से वाराणसी तक वंदे भारत चलाने का फैसला किया है. इसके लेकर समय सारणी भी जारी कर दी गई है. जल्द ही इस रुट पर ट्रायल रन होगा जिसके बाद तारीख की घोषणा कर दी जाएगी. जारी समय-सारणी के अनुसार यह ट्रेन टाटानगर से खुलकर पूरूलिया, बोकारो स्टील सिटी, गया और पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकेगी. इसका मेंटेनेंस टाटानगर स्टेशन में ही किया जाएगा. इसमें कुल 8 कोच होंगे वहीं यह ट्रेन सप्ताह में 7 दिन चलेगी.
टाटानगर से यह ट्रेन सुबह 6.00 बजे खुलेगी और 574 किमी की दूरी 7.50 घंटे में तय करके दोपहर 1.50 बजे वाराणसी पहुंचेगी, वहीं वाराणसी से यह ट्रेन दोपहर 2.35 बजे खुलेगी और रात को 10 बजे टाटानगर पहुंचेगी. फिलहाल इस ट्रेन का किराया अभी तय नहीं किया गया है.