राजनगर: राज्य के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने राजनगर में भाजपा की संकल्प यात्रा को सुपर फ्लॉप बताया है. कहा कि भाजपा को स्वागत नृत्य के लिए भी उड़ीसा से लोगों लाना पड़ा. सरायकेला विधानसभा की जनता ने भाजपा को पूरी तरह से नकार दिया है.
चंपाई सोरेन सोमवार को राजनगर में झामुमो का सदस्यता अभियान चला रहे थे. चंपई ने बाबूलाल मरांडी को आडे़ हाथों लेते हुए कहा कि वह बेसलेस नेता हैं. जिसने 14 वर्ष भाजपा को गाली दी. कुतुब मीनार से कूद जाऊंगा लेकिन भाजपा में वापस नहीं जाऊंगा कहने वाले बाबूलाल आज किस चीज का संकल्प यात्रा निकाल रहे हैं. राज्य में 20 साल तक भाजपा ने झारखंड की खनिज संपदा को लूटा है. राज्य को विकास की श्रेणी में सबसे पीछे धकेलने का काम किया. आज हेमंत सरकार पर बालू पत्थर चोरी का आरोप लगा रही है. खनन क्या हेमंत सरकार के कार्यकाल में शुरू हुई है ? 100 वर्षों से अधिक समय से खदानों में माईनिंग हो रहा है. हेमंत सरकार ने सत्ता संभालते ही राज्य को विकास के पायदान पर आगे ले जाने का काम किया. आज कोई बुजुर्ग पेंशन से वंचित नहीं है. हर परिवार में पेंशन के रूप में दो से तीन हजार आ रहा है. भाजपा आदिवासी हितेषी होने का नाटक कर रही है. लेकिन आदिवासियों के उत्थान के लिए गिनने को उसके पास कुछ नहीं है. हेमंत सरकार मुफ्त में आदिवासी छात्रों को विदेश में पढ़ा रही है. छात्रवृत्ति दोगुना की है. उत्कृष्ट विद्यालय खोले गए. हर प्रखंड में मॉडल स्कूल खोले जा रहे हैं. अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ की गई है. हमारे पास गिनाने को बहुत कुछ है. आने वाले चुनाव में भाजपा का देश और राज्य से सुपड़ा साफ हो जाएगा.
Reporter for Industrial Area Adityapur