खरसावां: गोपबंधु चौक में उत्कल सम्मेलनी सरायकेला- खरसावां जिला इकाई के तत्वाधान में आयोजित उत्कलमणी पंडित गोपबंधु दास की जयंती का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी ने गोपबंधु दास के बताये गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.
कार्यक्रम की शुरूआत उत्कल सम्मेलनी द्वारा पंडित गोपबंधु दास के प्रतिमा पर श्रद्वा सुमन अर्पत कर किया गया. वहीं समाज के अन्य लोगों ने भी श्रद्वा सुमन अर्पित किया.
इस दौरान गोपबंधु दास के जीवनी से जुड़ी कथाओं पर चित्राकंन एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.
मौके पर उत्कल सम्मेलनी के सेवानिवृत्त शिक्षक कामाखया प्रसाद षांडगी ने कहा कि समाज की पहचान भाषा- संस्कृति से होती है. इसकी रक्षा समाज के लोगों को मिलकर करना है. और समाज के विकास के लिए युवा वर्ग को आगे आना होगा. साथ ही समाज के हित में कार्य करना होगा. उन्होने कहा कि उत्कलमणि गोपबंधु का जन्म ओडिशा के पुरी में एक ब्राहाम्ण परिवार के घर में हुआ था. समुदाय के लिए जनसेवक समाज सुधारक के रूप में पहचान बनायी. ओडिया को भारत के मानचित्र में उचित स्थान दिलाने में उनका नाम स्वर्ण अक्षर में लिखा गया.
इस दौरान मुख्य रूप से सेवानिवृत्त शिक्षक कामाख्या प्रसाद षांडगी, सूर्य नारायण पति, सुमन्त चन्द्र मंहाती, बिरोना, अजय कुमार प्रधान, सुशांत षांडगी सुजीत हाजरा, जिला परिदर्शक सुशील षांडगी, समाजसेवी जितेंन्द्र घोडाई, सपन मंडल, जयजीत षांडगी, चन्द्रभानु प्रधान, रंजीत मंडल, शिवचरण महतो, सबिता विशेई, रंजीता मंहाती, रचिता मंहाती, पदमसिनी प्रधान, रेणु मंहाती, झूमी मित्र, पुष्पा पुष्टि, कुन्ती मंडल, सपना मडल, बंदना दास, संजीत प्रधान, कनिका दे, भारत चन्द्र मिश्र, बबिता मंडल आदि उडिया शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजुद थे.
इन प्रतिभागियों किया सम्मानित
गोपबंधु दास की जंयती पर आयोजित उडिया भाषण, चित्रांकन, लेख प्रतियोगिमा में प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को सम्मानित किया गया. भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निशा रानी शतपति, द्वितीय स्थान प्रिया नापित ने प्राप्त किया. जबकि भाषण प्रतियोगिता मे श्रुति कर प्रथम, सुप्रिया मंडल द्वितीय व प्राची प्रधान ने तृतीय स्थान ने प्राप्त किया. चित्राकंन में प्रथम प्राची प्रधान, द्वितीय चित्रलेखा दास व तृतीय स्थान लक्ष्मी मोदक ने प्राप्त किया. वहीं लेख ग्रेड ए में प्रथम निलम साहु, द्वितीय सुषमा गोप व तुतीय स्थान शिखा गोप ने प्राप्त किया. इन्हे प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
Reporter for Industrial Area Adityapur