पाकुड़/ Rahul das : पाकुड़ जिले के हिरणपुर प्रखंड के बरमसिया पंचायत अंतर्गत चौकीधाप गांव में आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना के तहत स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन बनाया जा रहा है. सोमवार को इसके निर्माण कार्य का शिलान्यास लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश मरांडी ने किया. जहाँ विधायक ने नारियल फोड़कर व फीता काटकर निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया. विधायक ने योजना के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग के सहायक अभियंता प्रदीप कुमार रजक से विस्तृत जानकारी ली.
सहायक अभियंता ने बताया कि इस स्थल पर दो मंजिला उप स्वास्थ्य केंद्र भवन बनाया जाएगा. विधायक ने अभियंता को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण हो,इसमे किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए. इस स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हो जाने से क्षेत्र के लोगो को काफी लाभ मिल पायेगा.बताते चले कि उपकेंद्र भवन का निर्माण 50.50 लाख रुपये की लागत से होगा. इस अवसर पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष इसहाक अंसारी, मुखिया रानू रंजन मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य राजेन्द्र साहा, मनोज साहा, असजद अहमद आदि उपस्थित थे.