चांडिल/ Jagannath Chatterjee चांडिल के गांगुडीह पुनर्वास कॉलोनी में टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे ओलचिकी प्रशिक्षण केंद्र का टाटा स्टील फाउंडेशन के सीनियर असिस्टेंट रामचंद्र टुडू ने निरीक्षण किया. उन्होंने कहा टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा विलुप्त हो रहे ओलचिकी भाषा आदिवासी कल्चर को बचाये रखने को लेकर चांडिल क्षेत्र में आठ केंद्र संचालित किया जाता है. यह केन्द्र मांझी परगाना महाल की देखरेख में संचालित की जाती है.
उन्होंने कहा टीसीएस ओएल इटुन अशरा गांगूडीह पुनर्वास के इस केंद्र में 103 छात्रों का नामांकन हुआ है. सभी को शिक्षिका अनिमा टुडू द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने कहा टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा झारखंड, बिहार, पं बंगाल एवं आसम में भी ओलचिकी भाषा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस मौके पर राम चन्द्र टुडू, अंजिका विरुआ, श्यामल मार्डी, लेदम मार्डी, बितन हांसदा, नेपाल बेसरा अनिमा टुडू, गुरुचरण मुर्मू सहित कई लोग उपस्थित थे.