गया/Pradip Ranjan जिले के वजीरगंज प्रखंड स्थित लोजपा नेता चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया के आवास पर नेताओं ने पूर्व मंत्री रामविलास पासवान की पुण्यतिथि मनाई. इस दौरान लोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धा- सुमन व्यक्त किया एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों पर विस्तृत रूप से चर्चा की. इस मौके पर दूर- दराज से सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता व गणमान्य लोग उपस्थित हुए.
इस मौके पर वजीरगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह लोजपा नेता चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया ने कहा कि आज भारत सरकार के पूर्व मंत्री रामविलास पासवान की तीसरी पुण्यतिथि मनाई जा रही है. वे एक कुशल राजनीतिज्ञ थे.
video
कहा उन्होंने बिहार की आम-आवाम के लिए कई कार्य किए थे. कोरोना काल जैसे समय में उन्होंने गरीबों के लिए मुफ्त अनाज की योजना लाई थी, जिससे लोगों को काफी फायदा पहुंचा था. आज हमलोग जो मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं, यह भी उन्हीं की देन है. इसके अलावा भी उन्होंने देश हित में कई कार्य किए थे. वे एक सामाजिक कार्यकर्ता थे, वे आम आवाम एवं गरीबों को लेकर चलते थे, यही वजह है कि उनके किए गए कार्यों पर हमलोग विस्तृत रूप से चर्चा कर रहे हैं. हमलोगों ने यह निर्णय लिया है कि आने वाले समय में उनके पुत्र चिराग पासवान को बिहार का मुख्यमंत्री बनाएंगे. इसके लिए कार्यकर्ता अभी से ही लगे हुए हैं. बिहार में बड़े बदलाव की जरूरत है. इसे लेकर तमाम कार्यकर्ता और उनके समर्थक अभी से ही लगे हुए हैं.
बाईट
चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया (लोजपा नेता)