आदित्यपुर/ Kunal Kumar आगामी दुर्गा पूजा को लेकर रविवार को आदित्यपुर थाने में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में जानकारी दी गई कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र में 22 लाइसेंसी, 4 गैर लाइसेंसी दुर्गा पूजा समितियां है. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी राजन कुमार ने की. बैठक में सर्वप्रथम प्रवीण सेवा संस्थान के लोगों ने पार्किंग की व्यवस्था की मांग उठाई.
थाना प्रभारी द्वरा आवास बोर्ड मैदान और जय प्रकाश उद्यान को चिन्हित किये जाने की जानकारी दी गई. थाना प्रभारी ने प्रवीण सेवा संस्थान को पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगाने और वोलेंटियर्स की पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया. यहां 15 अक्टूबर को ही पंडाल उद्घाटन हो जाएगा. हर कमेटी को 20- 20 वोलेंटियर्स की सूची देनी है. मेला लगाने और झूले आदि लगाने वाले कमेटी को जिला प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य है. बताया कि मुख्य मार्ग पर किसी भी तरह का ठेला खोमचा नहीं लगेगी. बैठक में पान दुकान चौक का कट बंद नहीं करने की मांग उठी. जिसपर थाना प्रभारी ने कहा कि यह मामला डीसी स्तर से संभव हो सकेगा. सभी पंडालों में फायर सुरक्षा की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया.
पूजा कमेटियों ने बैठक के दौरान शौचालय, पेशाब घर और नालियों की सफाई की मांग उठायी. वहीं बैठक के दौरान साफ- सफाई और बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने का मुद्दा छाया रहा. जिस पर पूर्व मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव ने प्रति माह एक समीक्षा बैठक आयोजित करने की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि हर महीने बैठक की समीक्षा होने पर ऐसी समस्याएं सामने नहीं आएगी.
बैठक में मुख्य रूप से निवर्तमान मेयर विनोद श्रीवास्तव, बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, रविन्द्र नाथ चौबे, सरयू पासवान, कर्नल आर पी सिंह, नगर निगम के कनीय अभियंता रितेश कुमार, पूर्व पार्षद नीतू शर्मा, फायर बिग्रेड के एसआई जितेंद्र कुमार, कांग्रेसी नेता देबू चटर्जी, अजय सिंह, रामचंद्र पासवान, जगदीश नारायण चौबे, शंकर सिंह, सत्य प्रकाश, भूषण सिंह, सुनील श्रीवास्तव, अजय कुमार सिंह, तापस सरकार, विनय चटर्जी, राजकुमारी सिंह, कृष्ण गोपाल पिंटू, बाबू तांती, पुष्पा सिंह, देवानंद सिंह, शम्भू मोदी,बाबू ताती,रमेश बरमुचु आदि मौजूद थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur