आदित्यपुर : सरायकेला खरसावां जिले के गम्हारिया क्षेत्र में रविवार को बिजली आपूर्ति चार घंटे के लिए बाधित रहेगी. इसकी जानकारी बिजली विभाग ने दी है. विभाग की ओर से बताया गया है कि विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमंडल आदित्यपुर 2 के अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र आदित्यपुर 3 मे लाईन मरम्मती तथा रखरखाव करने के कारण विद्युत आपूर्ति सुबह 10.00 बजे से 01.00 बजे तक बाधित रहेंगी. किसी भी समस्या के लिए सहायक विद्युत अभियंता 9431135930 या कनीय विधुत अभियंता 9431135956 के अलावा नियंत्रण कक्ष -8434659965 पर संपर्क कर सकते है.
विज्ञापन
विज्ञापन