खरसावां/ Ajay Mahato : सरायकेला-खरसावां जिले स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला फुटबॉल लीग अर्जुना कप का खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में शनिवार को रंगारंग के साथ समापन हुआ. समापन समारोह में मुख्य रुप से जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन शामिल हुए. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि इस बार एशियाई खेलों में भारत शानदार प्रदर्शन कर रहा है. आज तक सौ पदक जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. यहाँ हर युवा के कण कण में फुटबॉल का रोमांच छिपा है. तीरंदाजी के क्षेत्र में सरायकेला खरसावां बहुत पहले ही राष्ट्रीय मानचित्र में अपना स्थान बना चुका है.
उन्होंने कहा कि आज खेल के क्षेत्र में पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है. भारत सरकार खेल व खिलाड़ियों के हित में लगातार कार्य कर रही है. भारत सरकार खेल को प्रोत्साहित करने के लिए अनेकों योजनाएं चला रही है. सरायकेला-खरसावां जिला खेल के मामले में काफी आगे है. श्री मुंडा ने कहा कि जिला में वृहद आकार के स्टेडियम निर्माण के लिये प्रशासन प्रस्ताव भेजें, केंद्र सरकार यहां स्टेडियम बनाने का कार्य करेगी. यहां फुटबॉलर, एथलिट समेत अन्य खिलाड़ी भी बेहतर प्रदर्शन कर जिला का नाम रौशन कर रहे है.
उन्होंने खिलाड़ियों से खेल के क्षेत्र में भविष्य बनाने की दिशा में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की अपील की. फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कलाकारों ने नृत्य गीतों से समां बांधा. कार्यक्रम के दौरान खेल, कला संस्कृतिक के क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों को सम्मानित किया. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने छऊ गुरु तपन पटनायक, छऊ के मुखौटा कलाकार सुशांत कुमार महापात्र, अशोका इंटरनेशनल स्कूल के अशोक प्रधान, अमृत कुमार श्रीवास्तव, राजेश साहू, अमित कुमार, मृत्युंजय कुमार, राजेश लाठ, रामकृष्ण कुमार आदि को सम्मानित किया गया.
इस दौरान मुख्य रुप से तीरंदाजी संघ की जिलाध्यक्ष मीरा मुंडा, पूर्व विधायक मंगल सोय, एडीसी सुबोध कुमार, बीडीओ गौतमन कुमार, सीओ शीला उरांव, डीएसओ अमित कुमार, ओलंपिक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, हैंड बॉल एसोसिएसन के डॉ हसन इमाम, डीएसए के सचिव मो दिलदार, उमेश सिंहदेव, पिनाकी रंजन, प्रमुख मनेंद्र जामुदा, थाना प्रभारी पिंटू कुमार महथा, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, गणेश माहली, उदय सिंहदेव आदि उपस्थित थे.