सरायकेला/ Pramod Singh जिले के उत्पाद अधीक्षक विमला लकड़ा के निर्देशानुसार गठित छापेमारी दल द्वारा शुक्रवार को कांड्रा थानांतर्गत बुरुडीह नदी किनारे संचालित अवैध शराब भट्टी को नष्ट किया गया. इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक विमला लकड़ा ने बताया गुप्त सूचना मिली कि बुरुडीह नदी किनारे अवैध शराब की चुलाई होती है. सूचना के आधार पर उत्पाद टीम द्वारा स्थानीय थाना के सहयोग पर छापेमारी की गई जिसमें बुरुडीह नदी किनारे संचालित अवैध चुलाई भट्टी को ध्वस्त किया गया.
विज्ञापन
इस दौरान टीम ने 50 लीटर अवैध महुआ शराब व लगभग 1500 किलो जावा महुआ बरामद किया गया. उन्होंने बताया संबंधित अवैध भट्टी संचालकों का सत्यापन कर उनके विरुद्ध उत्पाद वाद दर्ज किया जायेगा. उन्होंने कहा अवैध शराब के विरुद्ध नियमित रूप से छापेमारी अभियान जारी रहेगा.
विज्ञापन