खरसावां/ Ajay Mahato खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में जिला स्तरीय ग्रामीण तथा स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन बीडीओ गौतम कुमार, थाना प्रभारी पिंटू कुमार महथा, सीएसओ अमित कुमार ने झंडा दिखाकर किया.
खरसावां अर्जुना स्टेडियम में आयोजित ग्रामीण तथा स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने प्रतिभा को प्रदर्शित किया. मौके पर गुलेल, भार दौड़, मटका दौड़, गेड़ी दौड़ के खेल का आयोजन किया गया. साथ ही दुगनी स्थित आर्चरी अकादेमी में पारंपरिक तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
भार दौड़ के पुरुष वर्ग में मनोज लोहार व कार्तिक कालिंदी तथा महिला वर्ग में आरती उरांव व गीता उरांव, मटका दौड़ के पुरुष वर्ग में गुरुचरण सरदार व माइकल हेसा पूर्ति, महिला वर्ग में सीता मांझी व अंजली उरांव, गुलेल के पुरुष वर्ग में रोहित उरांव व मलिंगा होनाहागा तथा महिला वर्ग में अंजलि उरांव एवं प्रीति नायक क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे. गेड़ी दौड़ के पुरुष वर्ग में माइकल हेसा एवं सोमा मुंडा जबकि महिला वर्ग में मनीषा सोय एवं आरती उरांव ने प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल किया. मौके पर रूप से राजकीय उच्च विद्यालय की प्राचार्य मंजू हेंब्रम, ब्लू बेल्स स्कूल के प्राचार्य डोमिनिक राज, मध्य विद्यालय के प्राचार्य मजीद खान, कन्या मध्य विद्यालय के प्राचार्य उमा कुमारी, डीएसए के उपाध्यक्ष उमेश सिंहदेव, डीएसए सचिव मोहम्मद दिलदार, पिनाकी रंजन, प्रशिक्षक बलराम महतो, संजय सुंडी सहित कई लोग उपस्थित थे.