आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत सतबोहनी निवासी दीपू सिंह की हत्या के एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, जबकि इस संबंध में पुलिस ने हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी. हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने के के बाद परिजनों का न्याय से भरोसा उठता जा रहा है जबकि गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस की नाकामयाबी का भी पता चलता है.
घटना 12 सितंबर की है. शिकायत में दीपू की मां निर्मला सिंह ने पुलिस को बताया था कि 12 सितंबर की रात 10.50 बजे उसे एक नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने बताया कि दीपू और राधा देवी उनके घर में किराए के मकान में रह रहे थे. दीपू को घायल अवस्था में एमजीएम अस्पताल ले जा रहे है. अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि दीपू की मौत हो चुकी है. निर्मला देवी ने राधा देवी, लाल जीत प्रसाद और मकान मालिक पर दीपू की पीट -पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया था. नामजद प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.