पाकुड़/ Rahul Das : वन प्रमंडल पाकुड़ के तत्वाधान में शुक्रवार को हिरणपुर मॉडल प्लस टू विद्यालय में वन्यप्राणी सप्ताह के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसमे कक्षा 9 व 10 वीं के छात्र – छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में महेश्वरी कुमारी प्रथम , लक्ष्मी कुमारी द्वितीय व मामुनि कुमारी दत्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वही बालक वर्ग में देवराज दत्ता प्रथम , विजय कुमार दे द्वितीय व राजा कुमार स्वर्णकार ने तृतीय स्थान हासिल किया. कार्यक्रम में वनरक्षी नीलू निकोदिमुस किस्कु ने उपस्थित बच्चो को जानकारी देते हुए बताया कि वन्यप्राणी सप्ताह दो से आठ अक्टूबर तक मनाया जाएगा. हमे वन्यप्राणियो की संरक्षण करना आवश्यक है.आये दिन जंगलों में आग लगाए जाने से छोटे बड़े वन्यप्राणी लुप्त हो रहे है.
उन्होंने बताया कि जंगल मे आग लगाने से पेड़ भी जलकर नष्ट हो रहा है.वही कई जगहों पर वनों की भी कटाई करने की सूचना मिल रही है जो पर्यावरण संतुलन के लिए काफी घातक है. पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है. सभी बच्चे अपने अपने घरों में पौधरोपण अवश्य करे. उन्होंने आगे बताया कि क्विज प्रतियोगिता में विजेता छात्र छात्राओं को आठ अक्टूबर को पुरस्कृत किया जाएगा।. मौके पर शिक्षक कुमुद रंजन साहा , वनरक्षी स्टेफन हेम्ब्रम , मनोहर कुमार आदि उपस्थित थे.