आदित्यपुर: नगर निगम के वार्ड 17 स्थित 7 एलएफ फ्लैट के लोग इन दिनों दहशत के साए में जी रहे हैं. जहां पिछले करीब एक हफ्ते से कुछ लोगों को धमकी भरे पत्र आ रहे हैं. यहां तक कि थाना के स्टाफ के घर भी अपराधियों ने जान से मारने की धमकी भरे पत्र भेजे हैं, जिससे फ्लैट को लोग दहशत के साए में जी रहे हैं.
हालांकि इसकी सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाने की पुलिस हरकत में आ गयी है और सभी धमकी भरे पत्र जब्त कर जांच शुरू कर दी है.
video
फ्लैट की रहनेवाली स्वरूपा नंदी ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से उनके घर जान से मारने और उनकी बेटी को उठा लेने की धमकी भरे पत्र आ रहे हैं. कभी- कभी अपराधियों द्वरा दरवाजे भी पीटे जाते हैं. जिससे उनका पूरा परिवार दहशत के साए में जी रहा है. उन्होंने बताया कि यहां वे पिछले डेढ़ साल से रह रही हैं. उनके परिवार में उनके अलावे उनकी बेटी रहती है, पति बाहर नौकरी करते हैं.
बाईट
स्वरूपा नंदी
इधर फ्लैट की अन्य महिला मधुमिता सेन ने बताया कि अक्सर स्वरूपा नंदी द्वारा किसी अनजान शख्स द्वरा दरवाजा पीटने की शिकायत की जाती थी. अब तो बजावते धमकी भरे पत्र देकर डराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस को इसकी शिकायत की गई है, मगर सभी लोग दहशत के साए में जी रहे हैं.
बाईट
मधुमिता सेन