खरसावां/ Ajay Mahato प्रखंड के रिडींग गांव के कुंडियासाई टोला के ग्रामीणों ने गुरुवार को गांव तक पहुंच पथ बनाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे. इस दौरान ग्रामीणों ने रिडींग- खरसावां पथ पर पहुंच कर तख्तियां लिये प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने कुछ समय के लिये सड़क को जाम कर आवागमन भी बाधित कर दिया था.
ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के 76 साल बाद भी आज तक रिडींग के कुंडियासाई टोला तक पहुंचने के लिये सड़क नहीं बन पाया है. गांव के चारो ओर रैयती जमीन व वन विभाग की जमीन है. आवागमन में परेशानी होती है. जल्द से जल्द सड़क बनाया जाये, ताकि उनकी जींदगी आसान हो सके. मामले की जानकारी मिलने पर विधायक दशरथ गागराई कुंडियासाई पहुंच कर ग्रामीणों से मिले तथा उनकी समस्याओं को सुना. उन्होंने कहा कि गांव के चारों ओर रैयती व वन भूमि होने के कारण सड़क नहीं बन पाया है. उन्होंने कहा कि रैयतों द्वारा सड़क निर्माण के लिये भूमि दान करने पर सड़क का निर्माण विधायक फंड से करा दिया जायेगा. इस पर दो रैयतों ने सड़क निर्माण के लिये आवश्यक जमीन दान करने की बात कही. विधायक गागराई ने कहा कि खेतों में धान कटाई के पश्चात कुंडियासाई तक जाने के लिये सड़क बनाया जायेगा. राशि की व्यवस्था विधायक फंड या अन्य किसी मद से कराया जायेगा. पहले मिट्टी- मुरुम सड़क बनेगा. फिर बाद में पक्की सड़क बनायी जायेगी.
इस दौरान मुख्य रुप से कुंडियासाई गांव के जगाय हेंब्रम, बीर सिंह सिजूई, मंगल सिजूई, हुडा बांकिरा, अमर नारायण सिजुई, मांगु सिजुई, रेपा सिजुई, रेपा कुरली, डिंडा कुरली, पूजा सिजुई, गिता सिजुई, आशा सिजुई, सरस्वती सिजुई, बालमा कुरली, समीर हेंब्रम, विरांग बांकिरा, श्रीमती कुंरुली आदि ग्रामीण उपस्थित थे. इसके अलावे जिप सदस्य कालीचरण बानरा, नायडू गोप भी उपस्थित रहे.