सरायकेला/ Pramod Kumar singh : सरायकेला-खरसावां जिले के उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने मंगलवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में संबंधित पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में “चलो करें आवास पूरा” अभियान की समीक्षा की गई. इस दौरान उप विकास आयुक्त नें प्रखंड अंतर्गत लाभुकवार लंबित आवास एवं अभियान अंतर्गत संचालित कार्यों का समीक्षा करते हुए आगामी 10 अक्टूबर तक सभी पंचायतो में लंबित आवास को पूर्ण करने के निर्देश दिए.
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त नें क्षेत्रीय पदाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण के दौरान लाभुकों के साथ समव्य स्थापित कर लंबित आवास को पूर्ण करने हेतू प्रेरित करने तथा अन्य आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अभियान के तहत शत प्रतिशत लंबित आवास को पूर्ण कराने की ओर पहल कर अभियान को सफल बनाए. बैठक मे जिला समन्वयक आवास योजना, प्रशिक्षण समन्वयक, प्रखंड समन्वयक एवं अन्य उपस्थित रहे.