सरायकेला/pitamber soy: राजनगर के कुनाबेड़ा में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई. इस दौरान कांग्रेस नेता बनमली सरदार की अध्यक्षता में कांग्रेसियों ने गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस मौके पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गांधी जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर जिला महासचिव डोमन महतो ने कहा की महात्मा गांधी अहिंसा के पुजारी थे. गांधी जी ने पूरे विश्व को अहिंसा का पाठ पढ़ाया. अहिंसा के मार्ग पर चलकर हम हर चुनौतियों से पार पा सकते हैं. आज देश में जो नफरत और हिंसा का माहौल है. उसे गांधी जी के अहिंसा और प्रेम से ही मिटाया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही नहीं पूरे देश के लोग गांधी जी के आदर्शों पर चलते हैं. गांधी जी के आदर्शों पर चलकर ही देश आगे बढ़ेगा. इस दौरान जिला महासचिव डोमन, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष भरतचन्द्र कुंभकार, मनोज महतो, पृथ्वीराज बेंकुडा़, गुरुचरण पात्रो, नवो बारिक, संजय महतो, निताई कालिंदी, करमु लोहार जीतन महतो सहित अन्य उपस्थित थे.