गया/ Pradeep Ranjan राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भाजपा और जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा अलग-अलग जगहों पर मनाई गई. साथ ही दोनों महापुरुषों के चित्र पर श्रद्धा सुमन व्यक्त किया गया. शहर के कालीबाड़ी मोहल्ला स्थित भाजपा नेता मनीष पंकज के नेतृत्व में नेताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर श्रद्धा- सुमन व्यक्त किया.
इस दौरान मनीष पंकज ने कहा कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जा रही है. हमलोग उनके बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प ले रहे हैं. महात्मा गांधी ने स्वच्छता का संदेश दिया था, इसलिए हमउनके संदेशों को अपने जीवन में अपना रहे हैं. साथ ही और लोगों को भी उनके बताएं मार्ग पर चलने का आह्वान कर रहे हैं. आज लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है, उन्होंने जो देश के लिए कुर्बानी दी, उसे हम लोग याद कर रहे हैं.
बाईट
मनीष पंकज (बीजेपी नेता)
इस मौके पर राणा रंजीत सिंह, कुंदन सिंह, गोपाल सिंह, अनिल कुमार यादव, बबलु गुप्ता, मोना शर्मा, इन्दु प्रजापति, सुनैना देवी, निशा नन्दन सहित कई लोग उपस्थित थे.
वही शहर के नागमतिया रोड स्थित जदयू कार्यालय प्रांगण में जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई. इस दौरान दवाई द्वय महापुरुषों के चित्र पर श्रद्धा-सुमन व्यक्त किया गया.
video
इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा कि आज बड़ा ही गौरव का दिन है. पूरे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात किया है. यही वजह है की महात्मा गांधी के सात सरकारों पर सरकार काम कर रही है. विद्यालयों में भी महात्मा गांधी के विचारों को बताया जाता है, ताकि बच्चे उनके बताएं मार्ग पर चल सके और देश का विकास हो.
इस मौके पर जदयू नेता अजीत शर्मा, राजेश शर्मा, अवध बिहारी पटेल सहित कई लोग उपस्थित थे.
बाइट
अभय कुशवाहा (जदयू जिलाध्यक्ष- गया)